कार्यक्रम दिनांक: 13 और 14/04/2024
स्थान: जायल, जिला: नागौर, राजस्थान
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 31/01/2024
भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब की जयंती के उपलक्ष्य में भारत को विश्व गुरु बनाने में प्रयासरत महान व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक समरसता, सद्भावना, समभाव के साथ गरीब दलित पीड़ित शोषित पिछड़े, सामान्य वर्ग के शिक्षा, चिकित्सा आर्थिक सहयोग एवं नशामुक्ति अभियान चला कर समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटा कर स्वच्छ और पवित्र संस्कारवान सुदृढ़ समाज की स्थापना में सहयोग करने वाले, गौ माता की सेवा करने वाले, साहित्यकार, कवि, पत्रकार, समाज सेवी, स्कूल, चिकित्सालय, छात्रावास, मंदिर, आश्रम, बाबासाहेब स्मारक या अन्य सामाजिक उद्देश्य के लिए भूमि दान करने वाले, गरीब दलित पीड़ित शोषित लोगों की बस्ती में नि:शुल्क शिक्षा चिकित्सा एवं वंचितों को आर्थिक सहयोग करने वाले, गरीब बेटी की सादी समारोह में सहयोग करने वाले प्रामाणिक दस्तावेज, उप्लब्धधियों वाले 100 असाधारण महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान में दूसरी बार बाबासाहेब की जयंती महोत्सव पर अखिल भारतीय कबीर मठ सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू के द्वारा 13 और 14 अप्रैल 2024 को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती महोत्सव पर विशेष विशाल बाबासाहेब सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें देश-विदेश के 100 प्रतिभाओं को भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर कीर्ति सम्मान पत्र संविधान प्रति, मोमेंटो एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।
(अंतिम प्राप्ति की अंतिम तिथि- 31/01/2024)
(नोट- आवेदन व प्रतिभाग पूर्णतः निःशुल्क)
आयोजक-
भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज
(पूर्व केंद्रीय टी बोर्ड सदस्य, भारत सरकार)
सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू, तहसील-जायल, जिला- नागौर, राजस्थान- 341301
संपर्क सूत्र: +91 7976607271
कार्यक्रम समन्वयक व प्रभारी
1. डॉ. अभिषेक कुमार
मुख्य प्रबंध निदेशक
दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र
+91 9472351693
www.dpkavishek.in
2. श्री सूर्य प्रकाश त्रिपाठी
+91 9580008185
3. श्रवण कुमार रोहिणा
+91 8769557074