Terms & Conditions
वैधानिक स्वीकृति:-
इस संदेश/रचना/तस्वीर को अपलोड करने के साथ ही हम यह स्वीकार करते हैं कि सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान ब्लॉग पोस्ट की शर्तें और सामाजिक दिशा निर्देश मंजूर हैं। इसके साथ ही हम यह भी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं कि ये संदेश/रचना/तस्वीर किसी दूसरे व्यक्ति, वस्तु या स्थान से जुड़े कॉपीराइट व बौद्धिक संपदा अधिकारों की चोरी नहीं की है। ऐसे किसी तथ्य का पता चलने पर इस बारे में होने वाली कानूनी कार्रवाई के लिए हम स्वयं जिम्मेदार होंगे। सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान ब्लॉग पोस्ट की इस बारे में किसी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
सामाजिक दिशा निर्देश :-
- किसी भी प्रकार के अश्लील संदेश/रचना/तस्वीर सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित नहीं करता है। यदि आपके पास खुद का या किसी दूसरे की ऐसी संदेश, रचना या तस्वीर है तो कृपया इसे यहां अपलोड न करें। हम आपको अवगत करना चाहेंगे कि राष्ट्रीय एकता, समरसता, आर्थिक, सामाजिक, बौद्धिक एवं समग्र समेकित व्यक्तिगत एवं सामूहिक विकास तथा कानून व्यवस्था से संबंधित सरकारी/गैर सरकारी एजेंसियों और कुरीति, अपराधों और अन्यायों पर अंकुश लगाने वाली एजेंसियों के साथ बहुत ही नजदीकी संबंध बनाकर सहयोग करने के इच्छुक हैं।
- भड़काऊ, हिंसा या सामाजिक द्वेष, कटुता और एक दूसरे, जाती समुदाय से नफरत फैलाने वाली संदेश रचना/तस्वीर हम आपसे अपेक्षा करते हैं की सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान ब्लॉग पोस्ट पर अपलोड न करें।
- गुमराह, भ्रम फैलाने वाले संदेश/रचना/तस्वीर किसी भी सूरत में कतई न भेजें जिनसे बदले की आग सुलगती हो/फैलता हो। यह भी सुनिश्चित हो कि अनुचित किसी भी तरह के संदेश/रचना/तस्वीर का उद्देश्य सिर्फ ज्यादा से ज्यादा हिट्स या लाइक्स पाना न हो। अनुचित, अमर्यादित तथा एक ही संदेश रचना/तस्वीर को बार बार भेजना भी साइबर कानूनों के तहत गैरकानूनी है।
अतः ऊपर वर्णित समस्त तथ्यों, बिंदुओं को मैं पूरी तरीके से पढ़ लिया हूँ तथा सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान ब्लॉग पोस्ट के नियम सिद्धांतो को शत प्रतिशत अनुपालन करता हूँ। ऐसा न करने पर मैं स्वयं जिम्मेदार हूँ।