भारत भूषण महंत श्री डॉ नानक दास जी महराज के नेतृत्व और कल्कि धाम पीठाधीश्वर संभल के आचार्य प्रमोद कृष्णन जी महराज, हरियाणा के स्वामी स्वामी जी संपूर्णानंद जी महराज, सद्गुरु कबीर समधी स्थली के महंत आचार्य विचार दास जी महराज सहित अन्य गणमान्य अतिथियों गरिमामयी उपस्थिति तथा साहित्यकार, विचारक डॉ. अभिषेक कुमार जी के कुशल मंच संचालन में कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह का तीसरा संस्करण नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हॉल में दिनांक 27 फ़रवरी 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत के समस्त राज्यों से होनहार प्रतिभावान असाधारण 100 महानुभावों को कबीर कोहिनूर सम्मान 2024 से विभूषित किया गया।
•कार्यक्रम का संक्षिप्त यूट्यूब वीडियो-
https://youtu.be/7U3yncn2w1g?si=nToA_kZQHODMlwKD
कार्यक्रम का समस्त फोटो डाउनलोड लिंक-
https://drive.google.com/drive/folders/1QqWrZ0Uonkp0OFbd5zAACxSeG77-c_LC?usp=sharing
नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर समस्त कार्यक्रम का वीडियो देखा जा सकता है और समस्त कबीर कोहिनूर सम्मान से सम्मानित हुए महानुभावों का सम्मान पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
आगामी 27 फरवरी 2024 को नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित डॉ. आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हॉल में आयोजित कबीर कोहिनूर सम्मान समारोह में देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में चयनित असाधारण प्रतिभाओं सूची जारी की गई है जो नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड किया जा सकता है।
नेपाल के लुंबनी में होने वाले भारत नेपाल मैत्री सम्मान-2023 कार्यक्रम में भारत और नेपाल से चयनित असाधारण, उत्कृष्ट महानुभावों की सूची भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महराज के निर्देशन में जारी की जा रही है। कार्यक्रम स्थल और तिथि की जानकारी पृथक से दी जाएगी।
ऑनलाइन निःशुल्क आवेदन:
"""""""""""''''''''''''''''''""""""""
●कबीर कोहिनूर सम्मान-2024
◆ समारोह दिनांक: 25/02/2024
◆ स्थान: नई दिल्ली (भारत)
★ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक-
https://abkm.org.in/kabir-conference.php
★ आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि- 10/11/2023
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""
विश्व वंदनीय महान संत श्री सद्गुरु कबीर साहेब के 506 वां महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 समारोह नई दिल्ली में सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू नागौर राजस्थान के महंत भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित कराने की घोषणा की जाती है।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण:
""""""""""""""""""""""""""
★ संत महात्माओं, विशिष्टजनों एवं राजनीतिज्ञों का उद्बोधन
★ कबीर पद्य गायन/वादन
★ भारतीय नाट्य कला का प्रदर्शन
★ कबीर चौरा मासिक पत्रिका के भौतिक प्रति का लोकार्पण
★ अन्य पुस्तक/पत्रिका विमोचन
★ देश/विदेश भर से अधिकतम 100 चयनित महानुभावों का कबीर कोहिनूर सम्मान से अलंकरण
"""""""""""""""""""""""""""""""""
देश/विदेश से चयनित अधिकतम 100 असाधारण अतिविशिष्ट जनों को कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 से विभूषित किया जाएगा जिसमे नीचे लिखे निम्नानुसार व्यक्तियों का चयन किया जाएगा।
10 वरिष्ठ साहित्यकार, 5 संगीतकार/गीतकार, 10 समाजसेवी, 10 पर्यावरण प्रेमी, 6 नशा मुक्ति पर काम करने वाले, 4 कुशल नेतृत्वकर्ता, 5 पत्रकार, 5 शिक्षा सेवा, 5 भारतीय कला संस्कृति पर कार्य करने वाले, 8 लोक नाट्य / नृत्य कला प्रस्तुतकर्ता, 02 तकनीक / नवाचार, 5 कवि / कवयित्री, 5 पद्म श्री / पद्म भूषण/विभूषण, 5 गौसेवा, 5 भूतपूर्व सैनिक, 5 वरिष्ठ संत एवं 5 अन्य महानुभाव
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नोट: जिन महानुभावों का चयन कबीर कोहिनूर सम्मान/कबीर सम्मान-2023 के लिए हुआ था वे इस वर्ष के सम्मान सभा में दुबारा सम्मान पाने हेतु पात्र नहीं होंगे। वे ऑनलाइन फॉर्म कदापि न भरें। यदि वे चाहे तो कार्यक्रम में निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते हैं उन्हें कोई सम्मान पत्र आदि नहीं दिया जाएगा।
कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 के लिए सुयोग्य महानुभावों का अखिल भारतीय कबीर बोर्ड द्वारा चयन किया जाएगा।
****************************
● (आवेदन फॉर्म हिंदी भाषा में भरें)
आपके व्यक्तित्व का मूल्यांकन हेतु बायोडाटा एवं जीवन की समस्त उपलब्धियों का प्रमाणित सार, फ़ोटो एवं अखबार कटिंग सहित पीडीएफ मे समाहित करते हुए पोर्टल पर अपलोड करना होगा। तदुपरांत यही पीडीएफ निर्धारित आवेदन पत्र के साथ नीचे लिखे निम्न पते पर हार्ड कॉपी डाक से स्पीड पोस्ट भी करना होगा।
डाक से आवेदन भेजने का पता-
सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, मु/पो- बड़ी खाटू, तहसील- जायल, जिला- नागौर, राजस्थान, भारत
पिन कोड- 341301
★ महत्वपूर्ण: अपना बायोडाटा, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न क्रियाकलापो का साक्ष्य फ़ोटो एवं अखबार कटिंग के सहित समग्र पीडीएफ फ़ाइल में संयोजित कर संलग्न करें।
★ आवेदन, कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभाग, भोजन व्यवस्था एवं सम्मान सामग्री पूर्णतः निःशुल्क होगा।
◆ उक्त आयोजन संबंधी अपडेट जानकारी www.abkm.org.in एवं www.dpkavishek.in के सूचना पट्ट पर देखें जा सकते हैं।
आयोजक:
भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज
● अखिल भारतीय कबीर मठ, सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू, राजस्थान
संपर्क सूत्र: +91 7976607271
===========================
विशेष सहयोग
◆ दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र
www.dpkavishek.in
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अधिक जानकारी व संपर्क:
डॉ. अभिषेक कुमार
कार्यक्रम समन्वयक एवं संयोजक
संपर्क सूत्र: +91 9472351693
-------------------
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंक👇
भारत-नेपाल मैत्री सम्मान-2023
◆स्थान- भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बनी (नेपाल)
● दिनांक- 26-नवम्बर-2023 (समय- 10 am से 03 pm तक)
जात-पात, धर्म-सम्प्रदाय के ऊंच-नीच, भेदभाव के दृष्टिकोण से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, बंधुत्व, भाईचारे की भावना से राष्ट्र हीत में जिसने सर्वोपरि कार्य किया हो, जिसमें पड़ोसी देशों से नफरत, वर्चस्व की भावना नहीं वसुधैव कुटुम्बकम की भावना हो। प्राणिमात्र से ईर्ष्या, वैर, द्वेष की भावना न रख कर सभी में एक ही ईश्वर के अंश को देखते हुए सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के भावना से प्राणिमात्र के सेवा सहयोग के लिए सदैव तत्पर, क्रियाशील रहा हो, जो विभिन्न सामाजिक आयाम जैसे कि सहित्यकारिता, पत्रकारिता, चित्रकारिता, कला संस्कृति, गौ सेवा, नशा मुक्ति, बाल मजदूरी, बाल विवाह, दहेज मुक्ति, प्रकृति एवं पर्यावरण सुरक्षा, नदी संरक्षण एवं जल संचयन, प्राकृतिक जैविक कृषक जैसे अन्य विभिन्न असाधारण जनकल्याणकारी सामुदायिक सरोकार से जुड़े क्रियाकलापों से राष्ट्र को अभिसिंचित एवं परिप्लावित किया हो, भारत माता के वैसे प्रवासी सपूत जो पिछले 5 वर्षों से देश की मिट्टी से जुदा हैं परंतु उनका समर्पण, उनका लगाव देश की मिट्टी के साथ जुड़ा है। भारतीय संस्कृति, धार्मिक, आर्थिक एवं राजनैतिक मूल्यों को बढ़ावा हेतु निरंतर निस्वार्थ तन, मन और धन से योगदान दे रहे हों वैसे महापुरुषों को भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज के अगुवाई में सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू नागौर, राजस्थान के द्वारा भारत-नेपाल मैत्री सम्मान-2023 से विभूषित किया जाएगा।
◆ आवेदन की अंतिम तिथि- 20/09/2023
नोट- उत्कृष्ट 50 महानुभावों का केवल चयन होगा।
★ आवेदन एवं कार्यक्रम स्थल में प्रतिभाग व सम्मान सामग्री पूर्णतः निःशुल्क होगा। चयनित महानुभावों को कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय से पूर्व रात्रि यदि पहुंचते हैं या बाद में रुकते हैं तो उन्हें स्वयं से होटल आदि की प्रबंध करनी होगी।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
● आयोजक
भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानकदास जी महाराज
पीठाधीश्वर महंत सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान, बड़ी खाटू, राजस्थान
===================
● कार्यक्रम समन्वयक
★ राष्ट्र लेखक, भारत साहित्य रत्न डॉ. अभिषेक कुमार
मुख्य प्रबंध निदेशक
दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र
+91 9472351693
★ अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी
भोपाल, मध्यप्रदेश
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
● संत सानिध्य
★ आचार्य विचार दास जी
महाराजपीठाधीश्वर महंत, सद्गुरु कबीर समाधि स्थली, कबीर चौरा धाम, मगहर, उत्तरप्रदेश
★श्री सुधीर दास शास्त्री जी महाराज
अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश
★ सौहार्द शिरोमणि डॉ. (प्रो.) श्री सौरभ पाण्डेय
धराधाम इंटरनेशनल गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
+919454851731
===================
ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
सद्गुरु कबीर समाधि स्थली मगहर, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश के गद्दीपति आचार्य महंत श्री विचारदास जी महाराज के निर्देश के क्रम में अपरिहार्य कारणों से 4 जून 2023 को होने वाले कबीर अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन स्थगित किया जाता है। अग्रिम निर्धारित तिथि पृथक से सूचित की जाएगी।
देश में गुरुकुल पौराणिक शिक्षा पद्धति को पुनर्जीवित करते हुए महंत श्री डॉ. नानकदास जी महाराज के सानिध्य में सत्य सनातन वैदिक गुरूकूल विद्यापीठ बड़ी खाटू, नागौर, राजस्थान में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शनिवार श्री शुभ सम्वत 2080 दिनांक 22/4/2023 को वैदिक आचार्य श्री कृष्ण वेद शास्त्री जी महाराज की पावन उपस्थिति में स्थापना किया गया है।
जिसके अंतर्गत् विद्यार्थी नियम, अनुशासन में रहकर ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए ज्ञानयोग, ध्यानयोग, कर्मयोग, एवं भक्तियोग की शिक्षा ग्रहण करेंगें।
इस प्रकार गरीब अमीर सभी के बच्चे एक ही मापदंड पर जब शिक्षित होकर समाज में आयेंगें तो उनके अंदर निःसंदेह मानवीय एकता, आपसी सहयोग,प्रेम,भाईचारे से ओत-प्रोत चरित्रवान तथा देशप्रेमी होंगें।
पांचवी पास इच्छुक विद्यार्थियों के अभिवावक जन अपने बच्चों को नैतिकवान् संस्कारवान व भगवद गुणानुवाद हेतु कर्मकांड ज्योतिष शुक्ल् यजुर्वेद भागवत कथा एवं राम कथावाचक बनने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
गुरुकुल में रहने वाले सभी बच्चों का आवास भोजन नि:शुल्क रहेगा
केवल आचार्य शिक्षकों के लिए प्रति छात्र से ₹2000 प्रति माह के दर से लिया जाएगा।
संपर्क सूत्र-
●भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज- 9983461251
● आचार्य श्री कृष्ण वेद शास्त्री जी महाराज- 8400024531
● डॉ. अभिषेक कुमार- 9472351693
महंत श्री डॉ. नानक दास जी महाराज के सानिध्य में मानवता संबंधी विभिन्न विषयों पर अनुसंधान हेतु दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र Divya Prerak Kahaniyan Humanity Research Center (DPKHRC) की स्थापना राष्ट्र लेखक श्री डॉ. अभिषेक कुमार जी द्वारा की गई है। जिसकी आधिकारिक उद्घोषणा दिनांक- 14/04/2023 को डॉ. अम्बेडकर कीर्ति सम्मान समारोह नागौर, राजस्थान में की जाएगी। इस प्रकार के अनुसंधान कार्य देश में सर्वप्रथम और अनोखा होगा।
Prospects/मार्गदर्शिका नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाऊनलोड किया जा सकता है।
विश्व रिकॉर्ड बाबा साहेब अम्बेडकर कीर्ति सम्मान-2023 मे प्रतिभाग करने वाले सभी सम्मानित सदस्य सम्मान समारोह मे आवागमन के लिए इस सूचना को ध्यान से अवलोकित करें।
आयोजन स्थल:- डाॅ. अम्बेडकर स्मारक बाबा रामदेव जी मंदिर के पास, मेघवालो का बास तरनाऊ, तहसील जायल जिला नागौर, राजस्थान
समारोह स्थल से नजदीकी रेलवे स्टेशन की दूरी
नागौर 40 किलोमीटर (यात्रा समय 35-40 मिनट)
डेगाना 38 किलोमीटर (यात्रा समय 35-40 मिनट)
छोटी खाटू 30 किलोमीटर (यात्रा समय 30-35 मिनट)
अगर कोई सदस्य नागौर रेलवे स्टेशन से समारोह मे आ रहे है तो वह रेलवे स्टेशन से ऑटो पकङकर वल्लभ चौक पहुंचे। वल्लभ चौक से जायल, डीडवाना, कुचामन या डेगाना जाने वाली किसी भी बस मे बैठकर आ सकते है जो मात्र 30-35 मिनट मे आपको समारोह स्थल तरनाऊ के मुख्य बस स्टैण्ड पर छोङेगी।
अगर कोई सदस्य डेगाना रेलवे स्टेशन पर उतरते है तो डेगाना रेलवे स्टेशन के बाहर निकलते ही दांए तरफ 200 मीटर पर निजी बस स्टैण्ड है वहां से बस पकङकर आप तरनाऊ समारोह स्थल पर आसानी से पहुंच सकते है।
डेगाना से तरनाऊ आने वाली बसो का टाईम टेबल इस प्रकार है:- (डेगाना से रवानगी टाईम)
06:50 AM
08:35 AM
10:20 AM
11:20 AM
12:35 PM
01:35 PM
02:50 PM
04:15 PM
04:45 PM
05:55 PM
Or Last Bus लीलण एक्सप्रेस ट्रेन की सवारी लेकर आती है। अगर किसी सदस्य को जयपुर के बाद शाम के समय ट्रेन बदलकर आना पङे तो जयपुर रेलवे स्टेशन से 04:35 PM पर लीलण एक्सप्रेस निकलती है जो डेगाना से रवाना होने वाली लास्ट बस का मिलान करती है।
छोटी खाटू रेलवे-स्टेशन तक की टिकट से यात्रा करके आने वाले सदस्य छोटी खाटू रेलवे-स्टेशन से बाहर निकलकर मुख्य स्टैण्ड आये वहां से आपको नागौर जाने वाली बस मिलेगी जिसमे बैठकर आप आराम से यात्रा करके समारोह स्थल पर पहुंच सकते है।
विशेष ध्यान रखे छोटी खाटू, नागौर और डेगाना रेलवे-स्टेशन के अलावा अन्य कोई रेलवे स्टेशन से आपको समय पर वाहन नही मिलेगा इसलिए असुविधा बचने के लिए इन्ही तीन रेलवे-स्टेशन तक की टिकट बनाए।
बस से यात्रा कर पहुंचने वाले सदस्य सीधा तरनाऊ आने वाली बस पकङे।
रात को देरी से पहुंचने वाले सदस्य अगर रात को नागौर पहुंचते है तो वह रेलवे-स्टेशन के बाहर किसी भी होटल या लोज मे विश्राम कर सुबह जल्दी समारोह स्थल पर पहुंच सकते है जिससे रात्री के समय परेशानी का सामना नही करना पङे। हालांकी नागौर से पुरी रात बसो का आवागमन रहता है।
डेगाना से शाम 07:30 बजे बाद समारोह स्थल पर आने के लिए कोई साधन नही मिलेगा। अगर किराया पर कोई गाङी लेकर आते है तो बहुत महंगा होगा (रात्री के समय लगभग 2000-2500 )। इसलिए अगर कोई सदस्य देर रात डेगाना पहुंचते है तो रेलवे स्टेशन के सामने एमपी गली मे होटल मेट्रो और बस स्टैण्ड से आगे होटल राज पैलेस या होटल डेगाना बालाजी काम्प्लेक्स मे आप विश्राम कर सकते है। इनके अलावा डेगाना स्टेशन के आसपास कोई होटल नही है।
छोटी खाटू रेलवे-स्टेशन पर देर रात को पहुंचने वाले सदस्य छोटी खाटू मे किसी लोज मे विश्राम कर सकते है अथवा गुरूजी के निर्देशानुसार विश्राम कर सकते है।
समारोह स्थल तरनाऊ के मुख्य बस स्टैण्ड से मुख्य बाजार की तरफ चलेंगे तो आपको समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए जगह जगह सूचना बोर्ड व होर्डिंग लगे हुए मिलेंगे जिससे आप आराम से बिना किसी परेशानी के पहुंच सकेंगे।
समारोह स्थल पर भी सभी महमानो और प्रतिभाग करने वाले सदस्यो के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।
धन्यवाद
सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू, नागौर, राजस्थान के द्वारा दिनांक 14/04/2023 को नागौर जिले में आयोजित विश्व रिकॉर्ड बाबा साहेब अंबेडकर कीर्ति सम्मान-2023 हेतु चयनित महानुभावो की सूची नीचे अटैच फ़ाइल को डाऊनलोड कर देखा जा सकता है।
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती महोत्सव-2023
विश्व रिकॉर्ड बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर सम्मान समारोह
🌹14 अप्रैल 2023 🌹
(स्थान- नागौर, राजस्थान, भारत)
भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहब की जयंती के उपलक्ष्य में भारत को विश्व गुरु बनाने में प्रयासरत महान व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक समरसता, सद्भावना, समभाव के साथ गरीब दलित पीड़ित शोषित पिछड़े वर्ग को शिक्षा, चिकित्सा आर्थिक सहयोग एवं नशामुक्ति अभियान चला कर समाज में व्याप्त बुराईयों को मिटा कर स्वच्छ और पवित्र संस्कारवान सुदृढ़ समाज की स्थापना में सहयोग करने वाले, स्कूल, चिकित्सालकय, छात्रावास, मंदिर, आश्रम, बाबासाहेब स्मारक के लिए भूमि दान, गरीब दलित पीड़ित शोषित लोगों की बस्ती में नि:शुल्क शिक्षा चिकित्सा एवं वंचितों को आर्थिक सहयोग, गरीब बेटी की सादी समारोह में सहयोग करने वाले पिछले दस सालों का प्रामाणिक दस्तावेज, उप्लब्धधियों वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।
राजस्थान में पहली बार बाबासाहेब की जयंती महोत्सव पर अखिल भारतीय कबीर मठ
सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के द्वारा 14 अप्रैल 2022 को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती महोत्सव पर विशेष विशाल बाबासाहेब सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है जिसमें देश-विदेश के 100 प्रतिभाओं को *विश्व रिकॉर्ड बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर सम्मान पत्र* संविधान प्रति, मोमेंटो एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।
(नोट- आवेदन व प्रतिभाग पूर्णतः निःशुल्क)
आयोजक
==========
भारत भूषण महंत श्री डॉ. नानकदास जी महाराज
(पूर्व केंद्रीय टी बोर्ड सदस्य, भारत सरकार)
सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू, तहसील-जायल, जिला- नागौर, राजस्थान- 341301
सम्पर्क सूत्र- 9983461251
www.abkm.org.in
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कार्यक्रम समन्वयक व प्रभारी
1. श्री डॉ. अभिषेक कुमार
+91 9472351693
2. श्रीमती माया मदकोरिया
+919131759742
3. श्री गुलशन कुमार भगत
+91 95966 28797
4. अधिवक्ता श्री राजेन्द्र सिंह
सूर्यवंशी
★★★★★★★★★★★★★
ऑनलाइन आवेदन हेतु नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें..
(अंतिम तिथि- 23/03/2023)